BIG BREAKING : सरायकेला में 2 मालगाड़ी आपस में टकराई, कई डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का परिचालन बाधित

Edited By:  |
big breaking big breaking

सरायकेला:बड़ी खबर सरायकेला से है जहांचांडिल में शनिवार सुबह दो मालगाड़ियां अचानक आपस में टकरा गई. घटना के बादरेलकर्मी मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य में जुट गये हैं. वहींट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है.

बताया जा रहा है कि चांडिल रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या375/22के समीप शनिवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां आमने-सामने आ रही दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई. इससे दोनों मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में चालक दल के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें आई है,जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार,तकनीकी कारणों के चलते यह दुर्घटना हुई है. हादसे के बाद पूरे अप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप हो गया है.

रेलवे द्वारा चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट की सभी यात्री व मालगाड़ियों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों को रद्द,डायवर्ट या शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है. यात्रियों को हेल्पडेस्क और स्टेशन पर घोषणाओं के जरिए जानकारी दी जा रही है.

वहीं रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार,इस घटना के कारण सैकड़ों यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं और उन्हें वैकल्पिक साधनों से गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--