BIG BREAKING : पलामू में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

Edited By:  |
big breaking big breaking

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है.

बता दें कि कुख्यात अपराधी अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस क्रम में अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन कर भागने की कोशिश किया. इसके बाद पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया. पलामू एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--