BIG BREAKING : नीरु शांति भगत ने आजसू पार्टी से दिया इस्तीफा, जेएमएम का थाम सकती हैं दामन

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां आजसू पार्टी की नेता और विधानसभा प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. नीरु शांति भगत ने जेएमएम का दामन थाम सकती हैं. सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उन्होंने आजसू पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

विधानसभा चुनाव2024में लोहरदगा से एनडीए से आजसू पार्टी के प्रत्याशी रही आंदोलनकारी पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने मंगलवार को आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दी है. उन्होंने आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को अपना इस्तीफा भेजा है.

नीरु शांति के इस्तीफे में क्या है?

मैं झारखंड आंदोलनकारी, लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत बिना किसी राग द्वेष, भेदभाव के आजसू पार्टी के सभी पद तथा प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो को भेजे इस्तीफा में यह भी लिखा है कि आजसू पार्टी ने मुझे एक झारखंड आंदोलनकारी की पत्नी के रूप में जो मान, सम्मान और प्यार दिया उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. पर एक छोटा सलाह भी देना चाहूंगी कि पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को अपनी बोली-चाली, बात-व्यवहार एवं लेखनी में भद्रता और सौम्यता लाने का प्रशिक्षण जरूर दें. यह आजसू पार्टी के लिए हितकारी होगा. साथ ही झारखंड आंदोलन के इतिहास का प्रशिक्षण पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अवश्य देने की कृपा करें. इसके साथ मिठास के पर्व मकर संक्रांति की आपको ढेरों बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने आजसू परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी हार्दिक शुभकामनाएं दी है.