BIG BREAKING : बोधगया में हम प्रत्याशी ज्योति मांझी पर एक बार फिर पत्थर से हमला, घायल को भेजा गया स्वास्थ्य केन्द्र बाराचट्टी
बोधगया: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के गया से है जहां बोधगया मेंबाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के उम्मीदवार ज्योति मांझी पर एक बार फिर हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार48घंटे में यह चौथा हमला है. असामाजिक तत्वों ने ईंट और पत्थर से उन पर हमला किया है. यह घटना सुलेबटा मोड़ के पास की बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रत्याशी ज्योति मांझी पर असामाजिक तत्वों ने बुधवार को सुलेबटा मोड़ के ईंट और पत्थरों से वार किया है. ज्योति मांझी अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर रही थी. तभी असामाजिक तत्वों ने उन पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. हमले में पत्थर ज्योति मांझी के सीने में लगा हैजिससे वे घायल हो गई हैं. उन्हें तत्काल बाराचट्टी के नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने यह हमला किया और मौके से फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांचमेंजुटगईहै.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट





