BIG BREAKING : उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने पुत्र अनंत के साथ पहुंचे गयाजी, पितृपक्ष मेला में किया पिंडदान

Edited By:  |
big breaking big breaking

गया जी: प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र अनंत अंबानी भी मौजूद थे. कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया.

स्थानीय पंडा शंभू लाल विट्ठल के द्वारा मुकेश अंबानी को पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई.

इस मौके पर स्थानीय पंडा शंभू लाल विट्ठल ने कहा कि स्व. धीरू भाई अंबानी के पुत्र मुकेश अंबानी अपने पुत्र अनंत अंबानी के साथ विष्णुपद मंदिर पहुंचे हैं,जहां उन्होंने अपने पिता सहित अन्य पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया है. उनका स्वागत विष्णु चरण देकर किया गया. पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई. उन्होंने कहा कि इससे पहले उनके छोटे भाई अनिल अंबानी भी गयाजी आकर पिंडदान कर्मकांड कर चुके हैं. मुकेश अंबानी पहली बार गयाजी की धरती पर पहुंचे थे,जहां उन्होंने पिंडदान कर्मकांड किया है. इसके बाद वे वापस लौट गए.

गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट--