BIG BREAKING : नालंदा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पंचाने नदी में डूबे 3 बच्चे, एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी

Edited By:  |
big breaking big breaking

नालंदा:बड़ी खबर बिहार के नालंदा से है जहां दीपनगर थाना क्षेत्र के हथियाखाड़ के पास शुक्रवार शाम करीब5:30बजे प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. प्रतिमा विसर्जन से पहले नहाने के दौरान तीन किशोर पंचाने नदी की तेज धार में बहकर डूब गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश में जुटी है.

डूबे बच्चों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ले के निवासी मंदीप,सागर और मोहित के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन की तैयारी चल रही थी और पूजा समिति के लोग माता की आरती में व्यस्त थे. इसी बीच कुछ बच्चे नदी में स्नान करने उतर गए. अचानक तेज बहाव में चार बच्चे बहने लगे. इनमें से एक बच्चा किसी तरह किनारे आ गया,लेकिन बाकी तीन बच्चे गहरे पानी में समा गए.

स्थानीय लोगों ने तत्काल खोजबीन शुरू की,लेकिन बच्चों का पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई.

दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रतिमा विसर्जन के लिए कोसुक में निर्धारित स्थल बनाया गया था,लेकिन झींगनगर पूजा समिति ने हथियाखाड़ के पास विसर्जन किया. इसी दौरान बच्चे नदी में नहाने लगे और हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया. एसडीआरएफ की टीम लगातार बच्चों की तलाश कर रही है.