BIG BREAKING : पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा से पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
NEWS DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा से हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया. उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी.
पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ड्राइवर से मुलाकात कर उसके बारे में जाना. उन्होंने ट्रेन में मौजूद बच्चों से भी बात की. उन्होंने कहा वंदे भारत ट्रेन लोगों के सफर को आरामदायक बनाएगी. लोग कहते थे कि काश विदेशों जैसी ट्रेन भारत में होती. आज वो सपना साकार हो रहा है. वंदे भारत ट्रेन मेक इन इंडिया है, इसमें हम भारतीयों का पसीना लगा है. ये ट्रेन मां काली की धरती को मां कामाख्या की धरती से जोड़ रही है.
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में 3250 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. उन्होंने वर्चुअली 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन उत्तरी बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार को भारत के दूसरे हिस्सों से जोड़ेगी.





