BIG BREAKING : कटिहार में बिजली के पोल में करंट दौड़ने से 28 मवेशियों की मौत

Edited By:  |
big breaking big breaking

कटिहार: बड़ी खबर बिहार केकटिहार से है जहां जिले के कोढा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसापुर पंचायत नहर के पास एक बड़ा हादसा हो गया. मवेशी चराने के दौरान बिजली के पोल में अचानक करंट दौड़ गया,जिसकी चपेट में आने से कुल28पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए.

हादसे में कई ग्रामीणों का भारी नुकसान

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दर्जनों ग्रामीण मवेशी लेकर नहर के किनारे चराने गए थे. अचानक करंट दौड़ने से मवेशियों की चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते28गायें गिरकर तड़प-तड़प कर मर गईं.

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. भारी नुकसान से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और प्रत्येक पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

करीब दो घंटे तक एनएच-31पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं,जिससे आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सूचना मिलते ही कोढ़ा डीएसपी रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने हर संभव मदद और जांच का भरोसा दिलाया. समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम हटाया और आवागमन बहाल हो सका.

डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. साथ ही मवेशियों के मालिकों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ग्रामीणों में गुस्सा,प्रशासन पर सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. कई बार शिकायत करने के बावजूद पुराने खंभों और तारों की मरम्मत नहीं की जाती,जिससे ऐसी घटनाएं घटती रहती है.

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली विभाग ध्यान देता तो आज इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों की जान नहीं जाती.

पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल

28मवेशियों की मौत से पूरे इस्लामपुर गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर है. जिन ग्रामीणों की मवेशियां मरी हैं,वे अब आर्थिक संकट में आ गए हैं. कई परिवारों के लिए यही मवेशी आजीविका का सहारा थे.

हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है और लोग बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.

यह घटना प्रशासन और बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है. ग्रामीण अब इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें न्याय और मुआवजा कब तक मिलता है.

कटिहार से रितेश कुमार की रिपोर्ट--