BIG BREAKING : चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आज तीसरे दिन भी हुआ IED ब्लास्ट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

Edited By:  |
Reported By:
big breaking  big breaking

चाईबासा:नक्सलियों के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में आज लगातार तीसरे दिन भी एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

नक्सलियों के शीर्ष नेताओं के आने एवं कोल्हान क्षेत्र के जंगलों में होने की सूचना झारखंड पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आज शुक्रवार को भी तुम्बहाका में सर्च ऑपरेशन के दौरान लगभग 11 बजे एक बार फिर एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस आईईडी ब्लास्ट में किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि चाईबासा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है और इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस के जवान दो बार नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं. हालांकि सर्च ऑपरेशन के लगातार तीसरे दिन भी आज आईईडी ब्लास्ट हुआ है लेकिन इस क्रम में किसी के नुकसान होने की खबर नहीं है.