BIG BREAKING : अलकायदा के आतंकी अहमद मसूद को आर्म्स एक्ट मामले 8 साल की सजा, जमशेदपुर जिला न्यायालय ने सुनाया फैसला
जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां आर्म्स एक्ट के मामले में अलकायदा के आतंकी अहमद मसूद को जमशेदपुर जिला न्यायालय ने8वर्ष की सजा सुनाई है.अलकायदा के आतंकी अहमद मसूद को22जनवरी2016को बिष्टुपुर के धतकीडीह से गिरफ्तारी हुई थी.
अल कायदा के आतंकी अहमद मसूद को जमशेदपुर जिला न्यायालय ने आज आर्म्स एक्ट मामले में8वर्ष की सजा सुना दी है. आपको बता दें कि22जनवरी2016को बिष्टुपुर के धतकीडीह से अलकायदा का आतंक अहमद मसूद को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अलकायदा का आतंकी कटकी की गिरफ्तारी ओड़िशा उड़ीसा से हुई और एटीएस की टीम ने उसे ओड़िशा से गिरफ्तार किया था. कटकी के निशानदेही पर अहमद मसूद को बिष्टुपुर से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से पिस्टल और गोली के साथ-साथ अलकायदा के दस्तावेज भी बरामद हुए थे. जमशेदपुर के एडीजी1संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. वैसे जमशेदपुर के मानगो में अलकायदा का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था. फिलहाल4लोग अभी भी हिरासत में है.