BIG BREAKING : झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे बाबूलाल मरांडी

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां झारखंड में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को चुना गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया. भूपेंद्र यादव ने प्रेस को इसकी जानकारी दी है. बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बाबूलाल मरांडी को सौंपी है.

झारखंड में विपक्ष के नेता को लेकर चल रही सियासत पर अब भाजपा ने विराम लगा दिया है. पार्टी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना है. वहीं पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने राज्य के ग़रीबों के लिए और पार्टी में संगठन के लिए बहुत कार्य किए हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों की सहमति से बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया है.

वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मजबूती से निभाने की कोशिश करूंगा और सदन में राज्य की समस्याओं को मजबूती से उठाने का काम करुंगा.

आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोर्चा के संस्थापक रह चुके हैं. उन्होंने 2020 में भाजपा में अपनी पार्टी का विलय किया था. बाबूलाल मरांडी ने 12 वीं,13वीं,14 वीं और 15 वीं लोकसभा में सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने 1998 से 2000 में एनडीए सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं. 2003 में भाजपा ने बाबूलाल को हटाकर अर्जुन मुंडा को झारखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी थी लेकिन 2005 के परिणामों ने भाजपा को झटका दिया था.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---