BIG BREAKING : लोहरदगा में डायन बिसाही के आरोप में पति-पत्नी और 9 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, घटना से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
लोहरदगा: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के लोहरदगा से है जहांजिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग में डायन बिसाही के आरोप में पति-पत्नी और9 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं घटना से इलाके में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरांग में डायन बिसाही के आरोप में पति-पत्नी और 9 साल के बच्चे समेत 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. बुधवार रात हत्यारों ने कुल्हाड़ी से काटकर तीनों की हत्या कर घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ वेदांत शंकर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं. हत्यारे पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए जुटी हुई है. मृतक की पहचान 47 वर्षीय लक्षण नगेसिया, उसकी पत्नी 45 वर्षीय बीफनी नगेसिया और 9 वर्षीय पुत्र रामविलास नगेसिया के रुप मे हुई है.