कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : वाहन चेकिंग में 7 लाख 33 हजार कैश बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :22 May, 2024, 12:31 PM(IST)
कैमूर लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान है. ऐसे में चेकिंग अभियान तेज है. जिले में कई जगहों पर एसएसटी पॉइंट बनाये गये हैं. यहां वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 7 लाख 33 हजार कैश बरामद किये गये.
रामगढ़ थाना क्षेत्र जल्दहां एसएसटी प्वाइंट से मैजिस्ट्रेट और पुलिस टीम ने साढ़े 3 लाख कैश जब्त किये. NH-2 स्थित कुदरा थाना के पछाहगंज के समीप रोहतास की तरफ से आ रहे एक इनोवा कार के जांच के दौरान 3 लाख 83 हजार कैश जब्त किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुदरा थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया की देवघर से कार सवार आ रहे थे. जांच के दौरान रुपए जब्त किए गए हैं. रुपए के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, जिसे जब्त कर वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है.
कैमूर से अजय की रिपोर्ट