एक लाख का इनामी बालू माफिया गिरफ्तार : भोजपुर पुलिस की टीम ने पकड़ा; डबल मर्डर समेत 16 संगीन मामले दर्ज


पटना:-भोजपुर में पटनाSTFने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन से जुड़े चर्चित मामलों में वांटेड और एक लाख रुपए के इनामी बालू माफिया गुड्डू राय को गिरफ्तार किया है। बबुरा थाना क्षेत्र के पचरूखिया राजापुर गांव का रहने वाला है।2मोबाइल और1बाइक बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान कोई हथियार नहीं मिला। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी राज ने की है।
पुलिस के मुताबिक गुड्डू राय पर कोईलवर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन, गोलीबारी, पुलिस पर हमला, हत्या के प्रयास और कई अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े करीब16आपराधिक मामले दर्ज है। सबसे ज्यादा केस कोईलवर थाने में ही है। पुलिस मुख्यालय ने उसके आपराधिक नेटवर्क और खनन माफियाओं में वर्चस्व को देखते हुए एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने उसे गैंग का सरगना करार दिया है, जो सोन दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध बालू खनन और वर्चस्व की लड़ाई में वारदातों को अंजाम देता आ रहा था। एसटीएफ को उसके मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पटना से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की।
गुड्डू राय का नाम पिछले साल अवैध बालू खनन के वर्चस्व में हुई कमालुचक दोहरे हत्याकांड में प्रमुख रूप से सामने आया था। एक मई2024की देर रात कमालुचक गदहिया बालू घाट पर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी। इस दौरान बालू घाट पर काम कर रहे सारण (छपरा) जिले के चकिया गांव निवासी विकास महतो (20)और तुलसी राय के पुत्र सुदर्शन राय (40)की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसी गांव के पूर्णमासी महतो (40)गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
वारदात के बाद मृतक विकास महतो के पिता हूंगी महतो ने पचरुखिया गांव के सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय गैंग के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। भोजपुर जिले के सोन दियारा इलाकों में लंबे समय से बालू खनन को लेकर गैंगवार और अपराधी घटनाएं सामने आती रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से बालू माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।
आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट