भाभी के फेरा में बीबी की जान ले ली : बगहा में अवैध प्रेम संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
BHABHI KE PEREM KE FERA ME PATNI KI HATYA SE SANSANI BHABHI KE PEREM KE FERA ME PATNI KI HATYA SE SANSANI

BAGHA:-भाभी के प्रेम के चक्कर में पड़े देवर ने अपनी ही पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी और मामला प्रकाश में आते ही वह भाभी के साथ घर फरार हो गया . शादी के समय सात जनमों तक साथ निभाने का दिया हुआ उसका वचन धरा का धरा ही रह गया.

हत्या की सूचना के बाद मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी पति के साथ ही उसकी भाभी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

अवैध प्रेम प्रसंग में पत्नी की हत्या का यह मामला बगहा अनुमंडल रामनगर प्रखंड के जोगीया का है.मृतका के परिजनों ने बताया कि निर्मला देवी की शादी रामनगर के जोगिया के संतोष सहा से हुई था.शादी के बाद दोनो का वैवाहिक जीवन अच्छे स चल रहा था.इस बीच संतोष का अवैध प्रेम प्रसंग उसकी भाभी से हो चले लगी जिसका विरोध निर्मला करती थी और विरोध करने पर संतोष उसके साथ मारपीट करता था.मारपीट की जानकारी निर्मला ने कई बार अपने माइके वालों की दी थी.इस बीच निर्मला ने फोन कर कर बताया कि फिर से उसके साथ मारपीट की जा रही है।इस सूचना के बाद वेलोग दौड़े-दौड़े निर्मला कर घर पहुंचे,जहां निर्मला गंभीर स्थिति में पड़ी हुई थी.उसके बाद उनलोगों ने निर्मला को अस्पताल लेकर गए पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने मामला दर्ज करा संतोष एवं उनके पूरे परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.