'भाभी जी घर पर हैं' के 'मलखान' नहीं रहे : टीका के साथ हिट जोड़ी टूटी, टीवी जगत में शोक की लहर

Edited By:  |
bhabhi ji ghar par hain ke malkhan nahin rhe bhabhi ji ghar par hain ke malkhan nahin rhe

DESK : बड़ी खबर आ रही है फ़िल्मी दुनियां से जहां फेमस टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। मौत की खबर मिलते ही टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अब दर्शकों को फेमस टीका मलखान की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी।

जानकारी मिल रही है कि दीपेश भान का निधन क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ है। दरअसल, एक्टर क्रिकेट खेलते समय ही एक्टर गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया। एक्टर की निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है।

टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अपने रोल मलखान के लिए तगड़ी फीस लेते थे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक्टर हर दिन के 25 हजार रुपये लेते थे। भाभी जी घर पर हैं शो में दीपेश भान लड़कियों से फ्लर्ट करते नजर आते थे। अक्सर गली में वो चाय वाले के पास बैठे रहते थे और सड़क पर आती जाती लड़कियों को छेड़ते रहते। लेकिन मलखान असल जिंदगी में शादीशुदा थे। साल 2019 में एक्टर ने दिल्ली में शादी की थी और उनका एक बच्चा भी है।