बेतिया में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन : केंद्रीय राज्य मंत्री सतीशचंद्र दूबे सम्मेलन में हुए शामिल, गिनायीं सरकार की उपलब्धियां
बेतिया : प•चम्पारण के सिकटा विधानसभा के मैनाटाड में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में केंद्रीय खनन व कोयला राज्यमंत्री सतीशचंद्र दूबे , जदयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सतीशचंद्र दूबे और सांसद सुनील कुशवाहा का वरीय नेता ई रमेश प्रसाद समृद्ध वर्मा, शिवेंद्र कुमार शिबू , भागवत ठाकुर एवं रूपक श्रीवास्तव ने फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया. मंच का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने की.
इस अवसर खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऊपर मोदी नीचे नीतीश तब बिहार का विकास हो रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जनता से कहा कि विपक्ष जुमलेबाजी वाले वादे कर रहा है. उन्होंने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज महिला सशक्तिकरण जीविका दीदियों को रोजगार के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता आदि का उल्लेख किया. सांसद सुनील कुशवाहा ने सभा में वृद्धा पेंशन में वृद्धि और 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी कई सरकारी योजनाओं का उल्लेख किया.
बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट--