बेतिया में होटल में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग : आग बुझाने के क्रम में कई झुलसे, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
betiya mai hotel mai gas cylinder fatne se lagi aag betiya mai hotel mai gas cylinder fatne se lagi aag

बेतिया: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण से है जहां मझौलिया थाना क्षेत्र में एक होटल में आलू उबालने के दौरान अचानक गैस रिसाव होने से आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. आग लगने से किराना दुकान समेत 2 होटल इसकी चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाई. वहीं आग बुझाने के क्रम में एक सिपाही और 3 अन्य झुलस गये.

बताया जा रहा है कि सोमवार के अहले सुबह होटल में आलू उबालने के दौरान गैस रिसाव होने से आग लग गई और सिलेंडर फट गया जिससे एक किराना दुकान सहित दो होटल में भी आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया. आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन दस्ता का सिपाही अवनीश कुमार झुलस गये. घायल अवस्था में उन्हें मझौलिया सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया. वहीं इस दौरान उप मुखिया प्रतिनिधि रंजन कुमार पटेल,जितेंद्र कुमार,गोलू श्रीवास्तव,आशीष कुमार आदि भी आंशिक रूप से घायल हैं.

मझौलिया बाजार स्थित संदीप कुमार के होटल में आलू उबाला जा रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा तो बगल में आशीष का होटल और सुरेश शाह का किराना दुकान इसकी चपेट में आ गया. इसके बाद दुकान में रखा सारा सामान सहित नगदी तथा आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया. सिलेंडर फटने से हुए धमाके से पूरा मझौलिया दहल उठा व अफरा तफरी का माहौल हो गया. किराना व्यवसाई सुरेश साह ने बताया कि दीवाली व छठ को देखते हुए सामान खरीद कर किराना दुकान में रखा था, सभी कुछ आग की भेंट चढ़ गया.

बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट --