मौत से हड़कंप : पश्चिम चंपारण में दो सख्स की संदिग्ध मौत..जहरीली शराब से मौत की आशंका के बीच जांच मे जुटी पुलिस

Edited By:  |
betiah me jahrili sharab se do ki maut ke baad macha harkamp. betiah me jahrili sharab se do ki maut ke baad macha harkamp.

बेतिया-बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण से आ रही है जहां दो सख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है जबकि एक अन्य सख्स गंभीर रूप से बीमार है जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दोनो की मौत जहरीली शराब से होने की आशंका जताई जा रही है.

जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का यह मामला जिले के नौतन थाना के खाप टोला का है।मिली जानकारी के अनुसार यहां के दो सख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद हड़कंप मच गया है.सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुट गई है पर अभी इस मौत की वजह स्पष्ट नहीं कर रही है.