बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर : बिहार में कृषि विभाग में करीब 1 हजार पदों पर होगी बहाली

Edited By:  |
berojgaar youwaon ke liye sunahra awasar berojgaar youwaon ke liye sunahra awasar

पटना: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल बिहार में कृषि विभाग में करीब 1 हजार पदों के लिए बहाली होने जा रही है.

बता दें कि कृषि विभाग में एक साथ एक हजार पदों के लिए रिक्तियां आने वाली हैं. बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को इसकी घोषणा की है.कृषि विभाग द्वारा सोमवार को पटना में सहायक निदेशक स्तर के29पदाधिकारी के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कृषि भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कृषि विभाग के29पदाधिकारी के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है. यह सभी सहायक निदेशक राजपत्रित पदाधिकारी हैं. इससे पहले वर्ष2019में60राजपत्रित पदाधिकारी की सीधी नियुक्ति की गई थी. मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आने वाले कुछ महीने में कृषि विभाग में लगभग एक हजार नियुक्ति की जाएगी. इससे जुड़ा विज्ञापन जल्द ही निकाला जाएगा.