बक्सर में बालू के लिए विवाद में भीषण गोलीबारी : 4 लोगों की गोली मार कर हत्या, कई घायल, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर: बड़ी खबर बिहार के बक्सर जिले से है जहांधनसोई थाना क्षेत्र के अहियापुर में शनिवार को अहले सुबहलाल बालू के विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की घटना में 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना से इलाके में सनसनी है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि लाल बालू के विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को अहले सुबह3बजे धनसोई थाना इलाके का अहियापुर गांव अचानक गोलीबारी से थर्रा गया.घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है. वहीं बक्सर एसपी और डीएसपी समेत कई थाना की पुलिस इलाके में कैंपकररहीहै.
सुबह3बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से राजपुर थाना क्षेत्र दहल गया. अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुन गांव के लोग भयभीत हो गए. गोलीबारी की घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जलहारा के पास बक्सर–कोचस मार्ग को जाम कर दिया है.
ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि गांव के विनोद सिंह यादव एवं सुनील सिंह यादव का विवाद शुक्रवार को दूसरे पक्ष से गिट्टी-बालू बेचने को लेकर हुआ था. शनिवार अहले सुबह नहर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को निशाना बना कर गोलियां चलाई.
बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट--