बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा 15 फरवरी को : 40 योजनाओं का उद्घाटन व 25 का करेंगे शिलान्यास, VC के माध्यम से होगा योजनाओं का लोकार्पण
बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर में प्रगति यात्रा करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा सीएम की प्रगति यात्रा के लिए तैयारी अब अंतिम चरण में है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में 15 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान 40 योजनाओं का उद्घाटन और 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से एक सूची प्रस्तावित की गई है. इसमें सबसे बड़ी योजना सिमरी प्रखंड के केशोपुर में स्थापित बहुग्रामी जलापूर्ति योजना है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की इस योजना की लागत 201 करोड़ रुपए बताई गई है. इस योजना के जरिए गंगा नदी का जल शोधित करते हुए दियारा के आर्सेनिक प्रभावित गांवों में लोगों के घरों तक नल के जरिए पहुंचाया गया है. इसका लाभ बक्सर और सिमरी प्रखंड के कई गांवों को मिलेगा. उद्घाटन वाली सूची में दूसरी बड़ी योजना चौसा प्रखंड के निकृष में कर्मनाशा नदी से पंप के जरिए जल उठाकर सिंचाई के लिए भेजने वाली 90 करोड़ की परियोजना है.
बुनियादी स्कूल से आइटीआइ की ओर जाने वाले जेल पईन रोड का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. इसकी लागत 12 करोड़ रुपए थी. चक्की में साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,चक्की में ही पांच करोड़ से बने थाना भवन,जिला अतिथि गृह यानी सर्किट हाउस में करीब पौने छह करोड़ रुपए से बने 12 कमरों के नए भवन और करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से चौसा युद्ध मैदान में कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन मुख्यमंत्री कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राजपुर प्रखंड के खीरी,हेठुआ,पिपराढ़,रसेन,चक्की प्रखंड के हेनवा,सदर प्रखंड के दलसागर,मिश्रवलिया करहंसी,नावानगर के मणिया,सोनवर्षा,सिमरी प्रखंड के राजपुर कला,राजपुर परसनपाह,पैगंबरपुर,गायघाट ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन,योगियां डुमरांव प्रखड के मुगांव,मुंगासी,इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर,कनझरुआ,चिलहर,बसांव,नाराणपुर बिझौरा,चौसा प्रखंड के सिकरौल,पवनी,डुमरांव प्रखंड के नंदन,सोवां और मठिला आदि गांवों में पूर्ण हो चुकी अलग-अलग योजना का उद्घाटन कर सकते हैं. इनमें जल जीवन हरियाली,मनरेगा,खेल मैदान,वेलनेस सेंटर,लाइब्रेरी,सिंचाई परियोजना आदि चीजें शामिल हैं. गंगा पुल पर इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे.
रघुनाथपुर आरओबी सहित कई योजनाओं का शिलान्यास
रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक पर आरओबी,गोलंबर पर होटल विश्वामित्र के जीर्णोद्धार,रामरेखा घाट पर पर्यटन सुविधाओं का विकास,नैनीजोर और औद्योगिक थाना के लिए नए भवन,ब्रह्मपुर,मुफस्सिल,सोनवर्षा,सिमरी,कोरानसराय,कृष्णाब्रह्म,डुमरांव,धनसोईं,सिकरौल,नावानगर,राम दास राय का डेरा,मुरार और राजपुर थानों में महिला बैरक,पुलिस से संबंधित वाहनों के रखरखाव और मरम्मत के लिए गैराज आदि के निर्माण की योजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे.
बक्सर से बबलू उपाध्याय