बंदी को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : लोहरदगा में पिछड़ी जाति वर्ग संघर्ष समिति द्वारा बंदी का दिख रहा असर, कई दुकानें बंद
लोहरदगा : खबर है लोहरदगा की जहां पिछड़ी जाति वर्ग संघर्ष समिति ने आरक्षण की मांग को लेकर लोहरदगा समेत 7 जिलों में आज बंद बुलाया है. बंद का जिले में असर देखा जा रहा है. शहर में कई दुकानें बंद है.
इस संबंध में पिछड़ी जाति वर्ग संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि झारखंड सरकार के द्वारा आरक्षण को लेकर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. राज्य के लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, दुमका और चाईबासा में पिछड़ी जाति वर्ग के लिए आरक्षण शून्य कर दिया गया जबकि बाकी के सत्रह जिलों में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति आवश्यकतानुसार आरक्षण दिया गया है. 30 से 35% पिछड़ी जाति वर्ग के आबादी होने के बावजूद आरक्षण शून्य कर दिया गया है. इसको लेकर आज पिछड़ी जाति वर्ग संघर्ष समिति ने लोहरदगा सहित सभी सात जिलों में बंद बुलाया है.
सुबह से ही बन्दी का असर देखा जा रहा है. पिछड़ी जाति वर्ग संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में घूम कर खुले हुए दुकानों को बंद करा रहे हैं. बन्द को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.