बाल विवाह से आजादी अभियान : हजारीबाग डीसी ने बाल विवाह से आजादी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का दिया निर्देश
हजारीबाग : बाल विवाह से आजादी अभियान को लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने आज समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरुकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूम-घूम कर बाल विवाह से होने वाली बुराइयों के बारे में प्रचार-प्रसार करेगी.
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, अपर समाहर्त्ता, हजारीबाग, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे. उपायुक्त ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाल विवाह एक अत्यन्त गंभीर मुद्दा है. जिस पर रोक लगाने हेतु जमीनी स्तर पर जन-मानस को जागरुक करते हुए जिले में बाल विवाह के विरुद्ध सकरात्मक माहौल तैयार किया जा रहा है.
सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बाल विवाह से आजादी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करे तथा जिले को बाल विवाह मुक्त बनाएं. जिले में बाल विवाह से संबंधित घटना की सूचना जिला / प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को देने की अपीललोगोंसेकिया.