बैतरणी नदी में लगी आस्था की डुबकी : रामतीर्थ में लोग मकर संक्रान्ति एवं टुसू पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, लोगों ने किए दान-पुण्य

Edited By:  |
Reported By:
baitarni nadi mai lagi  aastha ki dubki  baitarni nadi mai lagi  aastha ki dubki

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर प्रखंड अन्तर्गत झारखंड-ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित धार्मिक स्थल रामतीर्थ में लोग मकर संक्रान्ति एवंटुसूपर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस धार्मिक स्थल में सुबह से ही बैतरणी नदी के विभिन्न घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. बैतरणी नदी में आस्था की डुबकी लगाने एवं सूर्य उपासना के बाद लोग नये वस्त्र धारण कर मन्दिरों में पूजा अर्चना की एवं खूब जश्न मनाया.

हर घर में पर्व का खास पकवान चावल और गुड़ का पीठा बनाया गया. इस अवसर पर रामतीर्थ में विराट मेले का आयोजन किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में नव विवाहितों एवं कुवांरी कन्याओं द्वाराटुसूदेवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. लड़कियों ने मन्त्र के रूप में नाच गान के साथटुसूपर्व के गीत गाए.

देवगांव में ओडिशा-झारखण्ड सीमावर्ती क्षेत्र बैतरणी नदी तट स्थित प्रसिद्ध रामतीर्थ स्थल पर मेले का आयोजन किया गया. मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. ओडिशा तथा झारखण्ड के हजारों लौग बैतरणी स्नान के बाद रामतीर्थ स्थित शिव मन्दिर में पूजा अर्चना की. हजारों महिला, पुरुष एवं बच्चों ने मेले का भरपूर आनन्द लिया. गुड़ की मिठाईयां,तिलकुट, गन्ना एवं बच्चों के लिए खिलोने की लोगों ने जमकर खरीदारी की.