अजीबोगरीब ड्रामा.. : आवारागर्दी करने पर जब पिता ने लगाई डांट-फटकार तो बेटे ने खुद के गले और हाथ में मार लिया ब्लेड..
बगहा-खबर बगहा के रामनगर से है..यहां भर दिन आवारागर्दी करने वाले युवक को उसके पिता ने जब डांट-फटकार लगाई तो उसने खुद गुस्से में अजीबोगरीह ड्रआम कर दिया.उसने गले और हाथ को ब्लेड से काटकर घायल कर लिया और अपराधियों द्वारा 10 हजार लूटकर घायल करने की झूठी कहना रच दी,पर पुलिस की छानबीन में उस युवक की झूठ का खुलासा हो गया है और उसने स्वीकर किया है कि पिता की डांट की वजह से उसने खुद का ब्लेड मारा था और फिर से पिताजी की डांट से बचने के लिए अपराधियों द्वारा लूटपाट और घायल करने की झूठी कहनी गढी थी.
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र बडगो गांव का यह मामला है.यहां के भुट्टु चौधरी ने अपने बैटे रतन चौधरी के व्यवहार से काफी परेशान था क्योंकि रतन कोई काम धंधा नहीं करता था और पिता की बात को टालता रहता था.इससे गुस्साए पिता ने अपने बेटा को एक दिन डांट फटकार लगा दी. पिता के फटकार सुनकर रतन चौधरी ने एक ड्रामा किया .उसने खुद का हाथ और गला ब्लेड से काट लिया और भैरोगंज थाना क्षेत्र के पास जाकर बेहोशी का ड्रामा करके नहर के रास्ते में ही गिर गया।कुछ देर तक उसने अपनी आंखे बंद रखी.रतन पर आते जाते राहगीरों की नजर पड़ी और लोगों ने इसकी सुचना भैरोगंज पुलिस को दी पुलिस के सहयोग से उसकी उपचार कराई गई.उपचार के बाद जब रामनगर पुलिस ने रतन से पुछताछ शुरू की तो वह लगातार बयान बदलने लगा ..कभी वह कहता कि अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट की है तो कभी वह मौसी के घर जाने की बात कहता को कभी को कुछ और कहता रहा...जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ.मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने भी उससे पुछताछ की तो युवक रतन का सारा भेद खुल गया और उसने पिता की डांट से बचने के लिए इस तरह का ड्रामा करने की बात स्वीकार की है.