बगहा बनेगा राजस्व जिला! : वाल्मिकीनगर में चुनावी सभा के दौरान CM नीतीश का इशारा, कहा : 10 लाख नये लोगों को मिलेगा रोजगार

Edited By:  |
Reported By:
 Bagaha will become a revenue district!  Bagaha will become a revenue district!

वाल्मीकिनगर :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मिकीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय आधारित जनगणना में 94 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।

बगहा को राजस्व जिला बनाने का किया इशारा

बिहार सरकार उनके उत्थान के लिए काम कर रही है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के 10 लाख नए लोगों को रोजगार दिया जाएगा। हर वर्ग को उसकी संख्या के हिसाब से आरक्षण का लाभ देने की तैयारी है। नीतीश कुमार ने बगहा को राजस्व जिला बनाने का इशारा करते हुए कहा कि बिहार के कई इलाकों पर काम चल रहा है। जल्द ही सरकार इसके लिए बड़ा निर्णय लेगी।

जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष में की चुनावी सभा

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रूपही मे एनडीए गठबंधन के जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जातीय आधारित गणना का विरोध करने वाले आज पिछड़ों के आरक्षण की बात करते हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने जीविका और महिला आरक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार की योजनाएं देशभर में नजीर पेश करती हैं।