बड़ी सफलता : जमशेदपुर पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने बागबेड़ा में हुई विजय सिंह मोनू और मानगो के उलीडीह में गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग की घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लोगों के पास से 6 पिस्टल और राइफल जब्त किया गया है.

मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार 6 अपराधियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार लोगों में डेविड टोप्पो,अभिमन्यु सिंह,मोहम्मद चांद उर्फ़ मोहम्मद नजीर,बृजेश कुमार पांडेय,नीरज कुमार दुबे और सुनील रजक शामिल है. इन लोगों के पास से 6 पिस्टल और राइफल बरामद किया गया है,इसके अलावा इन सारे अपराधियों के पास से 102 राउंड गोलियां भी बरामद की गई है. इस घटना में शामिल एक स्लेटी रंग का स्कूटी और एक टीवीएस कंपनी का अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. पुलिस ने सिंटू सिंह के पास से एक रिपीटर गन 48 गोली,डेविड के पास से एक पिस्टल 16 गोली,नीरज दुबे के पास से एक पिस्टल 11 गोली,चांद के पास से दो पिस्टल 17 गोली,सुनील के पास से एक देसी कट्टा 10 गोली,बृजेश के पास से मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस ने बताया है कि बागबेड़ा में जो घटना घटी वह आपसी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर हुआ है. बागबेड़ा के कांड में गिरफ्तार डेविड टोप्पो,मोहम्मद चांद,बृजेश पांडेय और नीरज दुबे कोलकाता से गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में पुलिस पहले से ही कन्हैया सिंह को जेल भेज चुकी है. इस तरह जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.