बड़ी सफलता : गिरिडीह पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को दबोचा, 17 मोबाइल भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta badi safalta

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरडीह में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 17 मोबाइल भी जब्त किया गया है.


बताया जा रहा है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरडीह में छापेमारी के दौरान साइबर अपराध करते हुए 7 लोगों को पकड़ा है. अपराधियों के पास से 17 मोबइल भी बरामद किया गया है. साथ ही लम्बे समय से फरार चल रहे मुकेश तिवारी और एक अन्य साइबर अपराधी जिसकी तलाश पुलिस लम्बे से कर रही थी उसे भी गिरफ्तार करने में सफल हुई है. ये सभी अपराधी एयरटेल पेमेंट्स बैंक का क्लोन एप्प और मित्रा एप्प के ई वॉलेट के जरिये से लोगों को अपना शिकार बनाते थे और डॉक्टर्स का नंबर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी करने का काम करते थे. छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी के अलावे कई थानों के थाना प्रभारी और एसआई शामिल थे.



Copy