बड़ी कामयाबी : मुंगेर पुलिस ने हथियार निर्माण में लगे 5 लोगों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi badi kaamyabi

मुंगेर: बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हथियार निर्माण में लगे 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस को आठ बेस मशीन,14 पिस्टल,16 मैगज़ीन और हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

मामले में सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि सोमवार को एक गुप्त सुचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन के इलाके क़ी घेराबंदी किया गया. वहीँ क्षेत्र में पुलिस टीम को देखते हुए कुछ लोग भागने के प्रयास करने लगे जिन्हें STFऔर पुलिस टीम द्वारा दबोचा गया. इनके पास से पुलिस को भारी मात्र में हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए. एसपी ने बताया क़ि इनका आपराधिक इतिहास भी खांगला जा रहा है.