बड़ी कामयाबी : बिहार पुलिस और STF की टीम ने कुख्यात नक्सली पुकार भुईयां उर्फ पुकार मांझी को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद: बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है जहां पुलिस और एसटीएफ की टीम ने वांछित कुख्यात नक्सली पुकार भुईयां उर्फ पुकार मांझी को मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सली के पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
मामले में मदनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना के आधार पर कुख्यात नक्सली पुकार भुईयां उर्फ पुकार मांझी को मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा नहर से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से देसी कार्बाइन,2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसके निशानदेही पर भवनपुर थाना क्षेत्र के भीतरथोकड़ी के पास पंडा पहाड़ से एक कार्बाइन एवं एक देसी कट्टा को बरामद किया गया. पकड़ा गया कुख्यात नक्सली गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के शिव टहल बिगहा निवासी पुकार भुईयां उर्फ पुकार मांझी है. यह लंबे समय से कई आपराधिक कांडों में फरार चल रहा था.
उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल से पता चला है कि गिरफ्तार नक्सली के द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जला दिया गया था. मदनपुर क्षेत्र के ही गिधवा नाला के समीप निर्माणाधीन कार्य में लगे पॉकलेन मशीन को जलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. 15 मई 2025 को अंजनमा के पास पईन (डुमरिया आहर पईन) साइट इनचार्ज से लेवी की मांग की गई थी. इसके अलावा मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में एसटीएफ एवं औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान नक्सली के द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग किया गया था जिसमें इसकी संलिप्तता थी. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना में चार और गया जिले के गुरूआ थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आवश्यक कार्रवाई के उपरांत कुख्यात नक्सली को जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसकी गिरफ्तारी से उनके मंसूबों पर पानी फिरा है. आगे भी नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा.
औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट--