बड़ी कामयाबी : सरायकेला पुलिस ने कलाकार से रंगदारी मांगने के आरोप में 5 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi badi kaamyabi

सरायकेला:बड़ी खबर सरायकेला से है जहां पुलिस ने तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव के गायक कुंदन गोप से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. कलाकार कुंदन द्वारा 18 जुलाई को थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को कलाकार कुंदन कुमार गोप ने तिरुलडीह थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी कि दो अलग-अलग मोबाइल से फोन कर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़ित ने अगले दिन मामले की लिखित शिकायत तिरूलडीह थाना में की थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को लूट की योजना बनाने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य रूप से बादल घोष,बानेश्वर नामता,राजेश नामता,सुनील कुमार महतो,मुगुल पुरान शामिल है. इनमें अपराधी बादल घोष,बानेश्वर नामता,राजेश नामता का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल,पांच मोबाइल,देसी कट्टा जब्त किया है. वहीं एसपी ने बताया कि इन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और इन लोगों ने पूर्व में राज्य और अन्य राज्य के जिले में अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया है.