बड़ा हादसा टला : बोधगया में शॉर्ट सर्किट से बिजली पोल के तार में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
गया:बड़ी खबर बिहार के गया से है जहांबोधगया में सोमवार शाम कालचक्र मैदान के पास बिजली खंभे में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और तारों में आग पकड़ ली. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. दरअसल मंगलवार से शुरू होने वाले 20वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पाठ सामरोह को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी. इसी बीच ये बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
बताया जा रहा है कि बोधगया के कालचक्र मैदान में तैयार मुख्य पंडाल से मात्र 5 कदम दूरी पर लगे बिजली के खंभे में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और तारों में आग पकड़ ली. आग की लपटें देखते ही परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में काफी अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. इस घटना ने समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सवाल ये है कि इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के बीच बिजली विभाग ने आखिर ये कैसी तैयारी की है?
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट—





