Bihar : बिहारी टार्जन राजा यादव के साथ बाबा रामदेव ने लगाई दौड़, बोले योग गुरु : गजब की फिटनेस है भाई
BAGHA : बिहार के बगहा जिले से आने वाले राजा यादव, जिन्हें लोग बिहारी टार्जन के नाम से जानते हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव से हुई और यह मुलाकात चर्चा का विषय बन गई।
बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें राजा यादव के साथ दौड़ लगाई और उनके फिटनेस की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी ताकत और फिटनेस चाहिए तो शुद्ध देसी खानपान और योग को अपनाना होगा।
योग और फिटनेस का फॉर्मूला
वीडियो में बाबा रामदेव और राजा यादव दौड़ते, योगाभ्यास करते और देसी खानपान को बढ़ावा देने की चर्चा करते दिखे। बाबा रामदेव वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि गाय का घी और देसी भोजन न केवल शरीर को ताकतवर बनाता हैं बल्कि मानसिक शांति भी देता हैं। वहीं, राजा यादव ने युवाओं से अपील की कि वे फास्ट फूड से दूर रहें और शुद्ध खानपान पर ध्यान दें। यही असली फिटनेस का राज है।
कौन हैं बिहार के टार्जन राजा यादव
राजा यादव अपनी तेज दौड़ने की क्षमता और गजब की फिटनेस के कारण बिहार के टार्जन के नाम से मशहूर हुए। स्थानीय स्तर पर उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब बाबा रामदेव के साथ उनकी मुलाकात ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिला दी है।
देसी खानपान और योग पर जोर
इस मुलाकात में दोनों ने युवाओं को अपनी जीवनशैली में योग और आयुर्वेद को शामिल करने की सलाह दी। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राजा यादव जैसे युवा देश के लिए प्रेरणा हैं। अगर हर कोई इनकी तरह फिटनेस को महत्व दे तो देश में स्वस्थ जीवनशैली की नई लहर शुरू हो सकती है। राजा यादव और बाबा रामदेव की यह अनोखी जोड़ी फिटनेस और देसी जीवनशैली का संदेश देती है, जो हर किसी को प्रेरित कर सकती है।