Bihar : पटना नगर निगम के सभी वार्ड कार्यालय में बन रहा आयुष्मान कार्ड, हेल्पलाइन नंबर 155304 पर ले सकते हैं जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
 Ayushman card being made in all ward offices of Patna Municipal Corporation  Ayushman card being made in all ward offices of Patna Municipal Corporation

PATNA :पटना नगर निगम द्वारा विशेष अभियान के तहत सभी 75 वार्ड कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। बता दें कि अभियान के प्रथम दिन ही सिर्फ मौर्या लोक कॉम्पलेक्स में 100 व्यक्तियों के लिए कैंप लगाया गया था।

10 दिसंबर तक ये सुविधा सभी वार्ड पार्षदों के कार्यालय में दी जा रही है। इसके साथ ही सफाई इंस्पेक्टर द्वारा घर-घर जाकर भी 70 साल और उससे ऊपर के बुजुर्गों की पहचान एवं कार्ड का निर्माण कर रहे है। यह पाया गया है कि बुजुर्ग अभियान की शुरुआत मौर्यालोक स्थल से होने के कारण आमजनों को यह भ्रम भी हो रहा है कि मौर्यालोक में आयुष्मान कार्ड बन रहा है।

ऐसे में पटना नगर निगम द्वारा अपील की जा रही है कि आमजन अपने वार्ड में ही पार्षद कार्यालय में इसकी सुविधा प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए पटना नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। पटना नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर द्वारा उनके घर पहुंच कर ही यह सुविधा दी जाएगी।

इसके साथ ही आमजनों को इसके लिए अपील की जाती है कि यह सुविधा नि:शुल्क है, किसी को किसी प्रकार की कोई राशि भी कार्ड निर्माण के लिए नहीं दें।