अवैध लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Edited By:  |
Reported By:
awidh lautari ke khilaph karrawai awidh lautari ke khilaph karrawai

पाकुड़: खबर है पाकुड़ की जहांलिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हाट से सोमवार को हटिया में घूम घूम कर लॉटरी बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये युवक के पास से71पीस एटीएम अवैध लॉटरी,1500रुपए नगद एवं मोबाइल जब्त किया गया है.

मामले में एसआई मिथुन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लिट्टीपाड़ा हाट में अवैध लॉटरी बेचने का कार्य किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर हटिया में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान दिवाकर दत्ता उर्फ चाइना का तलाशी लिया गया जिसमें उसके पास से 71 पीस एटीएम अवैध लॉटरी 1500 रुपए नगद एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि जो भी लॉटरी में संलिप्त है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.


Copy