अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : धनबाद पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
awaidh sharav taskari ke khilaf karrawai awaidh sharav taskari ke khilaf karrawai

धनबाद : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला पुलिस काफी सतर्क दिखने लगी है. गोविंदपुर थाने की पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए बागसुमा इलाके के दो लाइन होटलों में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब एवं बियर की कुल 98 बोतल जब्त कर ली है. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं एक स्कूटी भी जब्त की गई है जिसमें शराब छुपा कर रखी गई थी.

मामले में डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. इसी क्रम में स्कूटी के माध्यम से ऑनलाइन शराब उपलब्ध कराने वाले एक शख्स के साथ-साथ दो ढाबे वालों को पकड़ा गया है जो अवैध तरीके से अपनी दुकानों में शराब बेचने में लगे थे.

उन्होंने अनुज्ञप्ति धारी सरकारी दुकान के कर्मचारियों को भी एक व्यक्ति को साढे चार लीटर से अधिक शराब नहीं देने का निर्देश दिया है.

धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट--


Copy