अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : रांची पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ मास्टरमाइंड समेत 4 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
awaidh sharav ke khilaf badi karrawai awaidh sharav ke khilaf badi karrawai

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां राजधानी में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने आलीशान ड्यूप्लेक्स में चल रहे अवैध शराब के गोरखधंधे में मौके से मास्टरमाइंड के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है साथ ही आरोपी पंकज के साथ उसके 3 अन्य सहयोगियों को भी पकड़ा है. मामले में जो बातें सामने आई है उसके अनुसार बोकारो से नकली विदेशी शराब मंगाई जाती थी. उसके बाद उसे बोतलों में रिफिलिंग कर और सील कर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाता था. इसके लिए बकायदा करियर सर्विस के नाम का इस्तेमाल किया जाता था. उसके ही बैग का इस्तेमाल किया जाता था. आरोपी पंकज से संवाददाता ने जब मामले को लेकर सवाल पूछा तो उसने भी माना कि इस शराब को बिहार भेजा जाता था. कार और पिकअप वैन में इन अवैध शराब को शराब माफिया ले जाते थे. मौके से अब तक नकली शराब की 300 पेटियां मिली है जबकि पैनिक 20 लीटर जार में हजारों लीटर शराब भी बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां भी ली जा रही है ताकि इसके पूरे नेक्सस का पता चल पाए.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--