अवैध शराब फैक्ट्री ध्वस्त : भारी संख्या में अंग्रेजी शराब के बोतल, रैपर ढक्कन के साथ स्प्रीट एवं शराब बनाने के मशीन बरामद
Edited By:
|
Updated :25 Feb, 2023, 04:25 PM(IST)
Reported By:
जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां आबकारी विभाग ने पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना अंतर्गत नीमताल में वर्षो से चल रहे अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. शराब फैक्ट्री से भारी संख्या में अंग्रेजी शराब के बोतल, रैपर ढक्कन के साथ स्प्रीट एवं शराब बनाने के मशीन जब्त हुई है. पुलिस ने छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इस कंपनी में बनी नकली शराब बिहार, बंगाल, उड़ीसा और झारखंड में बेचा जाता था. गुप्त सूचना के आधार पर अवकारी विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है. हालांकि शराब माफिया फरार है. उधर आबकारी विभाग के कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि इस मामले को सीआईडी को दिया जाएगा. ताकि यह पता लग सके कि आखिर इस शराब फैक्ट्री के पीछे कौन सफेदपोश लोग फाइनेंस कर रहे हैं.