अवैध खनन मामला : निलंबित IAS पूजा सिंघल ने ED की विशेष अदालत में किया सरेंडर, पूजा सिंघल को भेजा गया जेल

Edited By:  |
Reported By:
awaidh  khanan  maamala awaidh  khanan  maamala

रांची: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने ईडी की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने के बाद पूजा सिंघल जेल भेजी गई. पूजा सिंघलमेडिकल ग्राउंड पर 1 महीने से औपबंधिक जमानत पर थी. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल मनरेगा घोटाला मामले में आरोपी हैं.

गौरतलब है कि खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था. विगत 6 मई को ईडी ने पूजा सिंघल के आवास और उनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान उनके पति के सीए सुमन कुमार के ठिकानों से 19 करोड़ से अधिक राशि बरामद किये गये थे. इस मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद ईडी ने उन्हें रिमांड पर कई दिनों तक पूछताछ की थी.

आज पूजा सिंघल अदालत द्वारा 1 महीने से औपबंधिक जमानत मिलने की अवधि समाप्त होने पर ईडी की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण के बाद पूजा सिंघल को जेल भेज दिया गया है.


Copy