अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई : पलामू में जिला प्रशासन ने 3 क्रशर किया सील

Edited By:  |
awaidh khanan ke khilaf karrawai awaidh khanan ke khilaf karrawai

पलामू: जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं. इसी को लेकर जिले में डीएमओ ने गुरुवार को छत्तरपुर में बगैर सीटीओ के संचालित हो रहे तीन क्रशरों को सील कर दिया है.


इन क्रशरों को किया गया सील

1.मेसर्स तिरूपति,बालाजी,कंट्रक्शन,पार्टनर,रूद्र कुमार पाण्डेय,उर्फ नंदजी पाण्डेय,थाना मोहनिया,जिला कैमूर,बिहार,

मौजा मडवा,थाना पिपरा,खाता संख्या-20,प्लॉट संख्या-122नया62पुराना,

खाता संख्या01-प्लॉट संख्या-129नया,62पुराना


2.सर्वश्री एमसीसी महादेव कंट्रक्शन,कंपनी,पार्ट,अनिल कुमार सिंह,मौजा अर्जुनडीह,थाना छतरपुर,खाता संख्या-26प्लॉट संख्या-163

3.अशोक कुमार सिंह,

मौजा बरहीहा,थाना छतरपुर,खाता संख्या-25,प्लॉट संख्या-600

छत्तरपुर में तीन क्रशर सील किये जाने के संबंध में उपायुक्त रंजन ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा. उन्होंने डीएमओ को सक्रिय होकर जिले के सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर इलीगल क्रशर, ईंट भट्ठे, व अवैध परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिये हैं.