Bihar Politics : सम्राट चौधरी पहुंचे औरंगाबाद, साइकिल से किया शहर भ्रमण, बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार पर बोला हमला

Edited By:  |
Reported By:
AURANGABAD PAHUNCHE BIHAR BJP PRESIDENT SAMRAT CHAUDHARY AURANGABAD PAHUNCHE BIHAR BJP PRESIDENT SAMRAT CHAUDHARY

AURANGABAD : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गुरुवार को औरंगाबाद पहुंचे, जहां उनका स्वागत औरंगाबाद की सीमा दाऊदनगर के ठाकुर बिगहा गांव से शुरू हुई और फिर औरंगाबाद मुख्यालय के ठाकुरबाड़ी तक करीब 50 जगहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।



सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत

ठाकुरबाड़ी से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साइकिल से निकले और शहर भ्रमण करते हुए करगिल शहीद चौक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद शिवशंकर गुप्ता की आदमकद प्रतिमा पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे भाजपा महिला मोर्चा की महिला सदस्यों से मिले, जहां महिला मोर्चा की सदस्यों ने उन्हें लड्डुओं से तौला।

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष रमेश चौक पहुंचे, जहां उनका स्वागत तत्पर युवा मंच के बैनर तले दुर्गा वाहिनी द्वारा पुष्प वर्षा कर की गयी और तलवार समर्पित किया गया। उसके बाद जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह द्वारा भी प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत लड्डू से तौलकर एवं चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष का महागठबंधन सरकार पर हमला

चित्तौड़नगर मोड़ के पास आयोजित इस कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष खुले वाहन में बिजौली गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बिहार पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में आ चुका है। यहां सिर्फ माफियाओं का राज चल रहा है। चाहे वह बालू माफिया हो या भूमि माफिया या फिर शराब माफिया। बिहार में क़ानून व्यवस्था धाराशायी है।


Copy