Bihar News : कुख्यात को दबोचने गयी पुलिस टीम पर हमला, SI समेत तीन जवान बुरी तरह जख्मी, कई गिरफ्तार
MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर में रेड करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव का है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम पर हमला
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके के एक कुख्यात अपने घर में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया और फिर कुख्यात के घर पर रेड मारी। पुलिस की इस छापेमारी के बाद बदमाशों ने भी हमला बोल दिया, जिसमें SI पुनीत कुमार सहित तीन जवान जख्मी हो गये हैं। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को दबोचा है।
SI समेत तीन जवान बुरी तरह जख्मी
वहीं, पुलिस ने इस मामले में फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी है जबकि घायल एसआई पुनीत कुमार और अन्य चोटिल जवान का इलाज साहेबगंज PHC में कराया गया। इस मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित का कहना है कि साहेबगंज थाना पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए गई थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया। फरार कुख्यात को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।