मंत्रालयों में पहुंच काम संभालने लगे मंत्री : अश्विनी वैष्णव ने संभाला रेल मंत्री का कार्यभार, कहा : जनता के आशीर्वाद से फिर मिला सेवा का मौका

Edited By:  |
 Ashwini Vaishnav took charge as Railway Minister  Ashwini Vaishnav took charge as Railway Minister

NEW DELHI :मोदी मंत्रिमंडल में अब विभागों का बंटवारा हो चुका है। गिरिराज सिंह, चिराग पासवान समेत कई मंत्रियों ने आज शुभ मुह्रूर्त में पदभार संभाला। मोदी सरकार में एकबार फिर बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले अश्विनी वैष्णव ने भी रेलमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है।

मंत्रालयों में पहुंच काम संभालने लगे मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जब आज पदभार ग्रहण करने के लिए मंत्रालय पहुंचे तो वहां विभाग के कर्मियों ने उनका वेलकम किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जनता ने आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है। इसमें रेलवे का एक बड़ा रोल रहेगा। प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है। इलेक्ट्रिफिकेशन, नई पटरी सभी एरिया में काम हुए है। पीएम मोदी का रेलवे पर बड़ा फोकस है। रेल मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है। कल पीएम ने पहले ही दिन गरीबों और किसानों को समर्पित फैसले लिए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पहुंचे अश्विनी वैष्णव

इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी पहुंचे और मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि "मैं नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे फिर से इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। इस मंत्रालय द्वारा कई अहम कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए हैं और हम पर्यावरण व विकास को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। देश में जो ग्रीन इकोनॉमी है, उसे आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। इसके साथ ही हम कई महत्वपूर्ण काम आगे करेंगे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी मंत्रालय जाकर पदभार ग्रहण किया और कहा कि 'विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक बार फिर से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण प्रदर्शन किया। हमने जी20 की अध्यक्षता की। हमने वैक्सीन मैत्री आपूर्ति सहित कोविड की चुनौतियों का सामना किया। हम ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का केंद्र भी रहे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पिछले दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में ये मंत्रालय बहुत ही जन-केंद्रित मंत्रालय बन गया है। आप इसे हमारी बेहतर पासपोर्ट सेवाओं, विदेशों में भारतीयों को दिए जाने वाले सामुदायिक कल्याण कोष समर्थन के संदर्भ में देख सकते हैं।'