Bihar Crime : कब्र से असद का शव निकाल पोस्टमार्टम में भेजा

Edited By:  |
Asad's body was taken out from the grave and sent for post-mortem. Asad's body was taken out from the grave and sent for post-mortem.

कटिहार:-कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र में हुए हत्या कर दफना दिए जाने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दंडाधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई है।जानकारी के मुताबिक मृतक असद के पिता मन्नान ने कटिहार के आजमनगर थाने के अपने पुत्र के हत्या का मामला दर्ज कराते हुए कोर्ट से फरियाद लगाया था जिसपर कोर्ट के आदेश पर दफनाए गए शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

कटिहारके आजमनगर थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत स्थित सिकटिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब बुधवार को सुबह दंडाधिकारी, सीओ रिजवान आलम और पुलिस टीम कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे।बताया जाता है कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, कटिहार के आदेश के बाद दफनाए गए मो. असद के शव को कब्र से निकालने का निर्देश दिया गया था।दंडाधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में कब्र खुदाई शुरू हुई। इस दौरान स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए।कुछ ही देर में शव बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया।


मृतक असद के पिता मो. मन्नान मौके पर मौजूद थे। उन्होंने गांव के ही कुछ लोग आदिल, तहजुल, तहजुल का बेटा और पंचायत के मुखिया मो. तालिब पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाया है। उन्होंने कहा कि10सितंबर को घटना हुई,और12सितंबर2025को शव को दफनाया गया था।

मृतक असद के पिता ने न्याय के लिए कोर्ट की ली थी शरण

उनकी ओर से दर्ज परिवाद पर अदालत ने आदेश जारी किया और आजमनगर थाना मेंमुखिया तालिब, मो. तहज, और मो. तस्सवर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और कोर्ट के आदेश पर ही आज शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की दिशा और स्पष्ट होगी।

परिजनों के गंभीर आरोपों और कोर्ट के आदेश के चलते अब पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।क्या असद की मौत वाकई हत्या है या इसके पीछे कोई और सच छिपा है,अब यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने परस्पष्ट होगा।

कटिहारसेरितेश रंजन की रिपोर्ट