अरविन्द केजरीवाल गिरफ्तार : कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में केजरीवाल गिरफ्तार, कल PMLA कोर्ट में हो सकती है पेशी
Edited By:
|
Updated :21 Mar, 2024, 10:37 PM(IST)
दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कथित शराब घोटाला मामले में दो घण्टे तक चली पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले देर शाम को ही ईडी पूछताछ के लिए दसवां समन लेकर सीएम आवास पहुंची थी।बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से भी केजरीवाल को कई राहत नहीं मिली थी।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची और तत्काल सुनवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ED अरविन्द केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश कर सकती है...