शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला : बिहार में नियोजित शिक्षक सीनियर हैं या फिर BPSC अध्यापक ?,DEO के पत्र से हो गया खुलासा..

Edited By:  |
Are the niojit teachers in Bihar senior or BPSC tre , revealed through DEO's letter. Are the niojit teachers in Bihar senior or BPSC tre , revealed through DEO's letter.


PATNA:-बिहार के सरकारी स्कूलों में बीपीएससी शिक्षक नहीं बल्कि पहले से शिक्षण कार्य में जुटे नियोजित शिक्षक ही सीनियर कहलायेगे और उपस्थिति पंजी में नियोजित शिक्षकों का ही नाम पहले स्थान पर रहेगा,बाकी बीपीएससी पास करके स्कूल ज्वाइन करने वाले शिक्षक का नाम उपस्थिति पंजी में नियोजित शिक्षकों के बाद ही अंकित रहेगी.इससे संबंधित शिक्षा विभाग का पत्र सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है.


भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी का आदेश सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है.इसमें नियोजित शिक्षक और बीपीएससी शिक्षक की वरीयता को लेकर आदेश दिए गए हैं.इस आदेश में लिखा गया है कि प्राय: ये देखा जा रहा है कि विद्यालय उपस्थिति पंजी में विद्यालय मे पदस्थापित पूर्व से नियोजित शिक्षक एवं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विद्यालय अध्यापकों(BPSC TRE1) में से बीपीएससी अध्यापकों को उपस्थिति पंजी में उपर की श्रेणी में रखा जा रहा है.अत: निदेश है कि पूर्व से नियोजित शिक्षक वरीय शिक्षक होंगे.उपस्थिति पंजी में वरीय शिक्षक का नाम ही उपर की श्रेणी में दर्ज की जाय.इस आदेश का तत्काल प्रभाव से सख्ती से लागू की जाय.