अपराध के खिलाफ पुलिस सख्त : धनबाद में वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ 1 युवक गिरफ्तार, 1 फरार
धनबाद:खबर धनबाद केझरिया की जहां जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में26मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान जामाडोबा टीओपी के पास पुलिस ने पिस्टल के साथ एक युवक को अरेस्ट कर लिया है.
मामले में जोड़ापोखर थाना में सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने प्रेस वार्ता में कहा कि26मार्च को जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जामाडोबा टीओपी के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आया और पुलिस को देखकर भागने लगा भागने के दौरान वह सड़क पर गिर पड़ा. बाइक पर दो युवक सवार थे. एक फरार हो गया. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई और जांच पड़ताल में जुट गई. जांच के क्रम में पता चला कि दोनों युवक जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे स्टेशन कॉलोनी का रहने वाला है. पकड़े गया युवक का नाम अर्जुन कुमार है जिसकी उम्र21वर्ष है. वहीं फरार युवक का नाम धीरज राम है. जिसके पास मैगजीन और गोली थी. पुलिस फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वह जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. प्रेस वार्ता में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.