अपराध रोकने हेतु धनबाद पुलिस की फूलप्रूप तैयारी : SIT की टीम गठित,बेल पर छूटे पुराने दागियों से की जा रही पूछताछ, पुलिस की गश्ती बढ़ी

Edited By:  |
aparadh rokne hetu dhanbad police ki foolproof taiyaari aparadh rokne hetu dhanbad police ki foolproof taiyaari

धनबाद : कोयलांचल धनबाद में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन एवं अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर धनबाद पुलिस ने SIT टीम का गठन किया है. सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में जिले में आपराधिक घटना बढ़ी है. जनता को यह विश्वास दिलाने चाहते हैं कि पुलिस उन्हें भय मुक्त माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है.

पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है. पुलिस की गश्ती जिले में बढ़ाई गई है. घटी आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन एवं अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने को लेकर SIT टीम का गठन किया गया है. बेल पर बाहर आए बदमाशों एवं पुराने दागियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. CCA की कार्रवाई की जा रही है. जिले में एक बार फिर से गैंगस्टर प्रिंस खान के आतंक बढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रिंस खान भारत में होता तो अब तक सलाखों के पीछे होता. भारत के बाहर रहकर धनबाद में आपराधिक गति विधि को अंजाम दे रहा है,जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--