Jharkhand News : बोकारो में आनंद मार्गियों का आक्रोश मार्च, बड़ी संख्या में साधु और साध्वी हुए शामिल

Edited By:  |
Anand Margis protest march in Bokaro Anand Margis protest march in Bokaro

बोकारोमें आनंद मार्गियों ने आक्रोश मार्च निकाला है. हजारों की संख्या में संस्था के साधु साध्वी और आम लोग शामिल हुए. आरोपियों को सजा देने की मांग करते हुए संस्था को जमीन के बदले मुआवजा देने की मांग की. आपको बता दें बीते 12 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत में स्थित आनंद मार्ग संस्था के स्कूल को सड़क निर्माण कार्य के दौरान तोड़े जाने के खिलाफ आनंद मार्ग की साध्वी ने आत्मदाह कर लिया था। इसके बाद इस पर बवाल भी मचा था ।आज इसको लेकर आनंद मार्ग संस्था के लोगों ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक से डीसी कार्यालय आक्रोश मार्च निकालकर इस साजिश में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए संस्था को मुआवजा देने की मांग की गई ।

हजारों की संख्या में इस आक्रोश मार्च में संस्था के साधु एवं साध्वियों ने भाग लिया। इस मार्च को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी भुगतान इंतजाम कर रखा था। इस आक्रोश मार्च को लेकर संस्था के साधु ने बताया कि हम सिर्फ न्याय चाहते हैं जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो और हमें 3 महीने का समय देते हुए मुआवजा दिया जाए ताकि हम स्कूल को दूसरे जगह स्थानांतरित कर सके और बच्चों का पढ़ाई जारी रख सके उन्होंने कहा कि रिश्वत नहीं देने के कारण जबरन स्कूल को तोड़ने का काम किया गया। जिस कारण आहत होकर साध्वी ने जान दी।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि की जो आनंद मार्गी से टकराता है उसका हाल क्या होता है वह सब जानते हैं। अगर प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो पूरे देश और विदेश स्तर से यहां आनंद मार्ग की संस्था के लोग पहुंचेंगे।